12 साल की उम्र में पिताजी के देहांत के बाद ज़िम्मेदारी बढ़ गई…पढ़ाई और कॉलेज करते करते जॉब भी करती थी…बचपन से ही हमें परिवार से राष्ट्रवादी विचारधारा और भारतीय संस्कार मिले और बचपन से ही में देश के लिए कुछ अच्छा करने का सपना देखती थी….फिर उम्र बड़ी ज़िम्मेदारियाँ बड़ी, शादी गुजरात में हुई…
काफ़ी वर्ष तक नौकरी करने के बाद ख़ुद का व्यवसाय शुरू किया और उस से व्यवसाय को बढ़ाया…अपने घर परिवार बच्चों और व्यवसाय में बहुत बिज़ी रहने लगी…फिर अचानक 2016 में है राजधानी दिल्ली में JNU यूनिवर्सिटी में भारत की बर्बादी के नारे लगे….इस घटना ने मुझे बहूत डिस्टर्ब कर दिया, काफ़ी दिनो तक मुझे ग़ुस्सा आया,मगर समझ नहीं आ रहा था की इन सब के ख़िलाफ़ अकेले केसे लड़ूँ….मेरे दिमाग़ में एक ही बात घूमने लगी कि यदि अब हम जैसे राष्ट्रवादी लोग चुप बैठेंगे तो वो दिन दूर नहीं जब हर घर के बाहर भारत के बर्बादी के नारे लगेंगे….मेरे जीवन की इस एक घटना ने पूरी तरह बदल दिया, मैंने घर पर परिवार वालों से कहा की अब मैं अपना जीवन जी चुकी हू और बाक़ी का बचा हुआ जीवन देश के नाम कर देना का मैंने फ़ैसला कर लिया है…!!!
मैंने कहा की किसी को तो शुरुआत करनी है, और मुझे लगा कि अब बोलना पड़ेगा ग़लत का विरोध करना पड़ेगा…मैंने बोहोत सोचा पर सबसे बड़ा प्रश्न था कि कैसे करूँ???
फिर मैंने फ़ेसबुक ट्विटर और यूट्यूब पर अपने विचार रखने शुरू किए, ब्लॉग लिखे , एक दिन सोचा की लाइव वीडियो के ज़रिए भी अपनी बात रखूं… तब मैंने ऐसा बिलकुल नहीं सोचा था कि मुझे देश इतना पसंद करेगा…मेरे विचारों के साथ मेरे भारतीय भाई बहन जुड़ते गए…अकेले शुरुआत करी थी, करवा बनता गया और बढ़ता गया इस क़दर सभी की सराहना प्यार साथ और आशीर्वाद मिला की मेरी आवाज़ लाखों,करोड़ों लोगों तक पहुँचने लगी…यहाँ तक कि मेरी आवाज़ अमेरिका तक पहुँची….मुझे 2 महीने में दो बार अमरीका के अलग अलग स्टेट में बतौर स्पीकर अपने राष्ट्रवादी विचार रखने बुलाया गया….
क्योंकि गुजरात से हूँ इसलिए गुजरात में कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा नाती-जाति की राजनीति को बढ़ावा दिया जा रहा था और क्योंकि गुजरात सरदार पटेल की भूमि है जिन्होंने अखंड भारत का निर्माण किया था…आज़ादी के बाद सबसे बड़ा चैलेंज था आस पास के छोटे बड़े राज्यों को आपस में एक करना…500 से ज़्यादा राज्य जोड़ श्री सरदार पटेल ने हमें जो भारत दिया आज उसी महान भूमि से जब कुछ असामाजिक तत्व हमें नाती जाती क्षेत्रवाद और ऊँच-नीच में बाँटने की कोशिश करते हैं तो मैं उनके ख़िलाफ़ आवाज़ उठाती हूँ उनका विरोध करती हूँ….इन लोगों ने मुझे बहुत पर्सनल टार्गेट किया, मेरी जाती पर भी टार्गेट किया, यही कारण था की मैंने सोशल मीडिया पर अपनी surname giveup की और नाम के पीछे #हिंदुस्तानी लिखना शुरू किया….और संदेश दिया की “lets be Hindustani” #StayUnited
पर वो कहते हैं ना जिनके समर्थक ज़्यादा होते हैं उनके दुश्मन भी ज़्यादा होते हैं मुझे बार बार मेरे परिवार की धमकियां मिलती है अपने पति और बच्चों के लिए भी बहुत बार धमकियां मिल चुकी है, पर अब मेरे लिए देश से बढ़कर कुछ नहीं, मैंने भी सर पर कफ़न बाँध लिया है और बाक़ी का बचा हुआ जीवन देश के नाम कर दिया है…..
मैं देखती हूँ कि आज कल हर क्षेत्र में राजनीति हो रही है जिसे हम शिक्षा का मंदिर कहते हैं उसी कॉलेज स्कूल यूनिवर्सिटी में बच्चों के ब्रेन वॉश किए जा रहे हैं….हमारे देश के युवा और आने वाले भविष्य को वामपंथ की शिक्षा दी जा रही है
फ़िलहाल इसके ख़िलाफ़ भी मैं लड़ रही हूँ हमारे बच्चों को राष्ट्रवादी ideology देना बहुत ज़रूरी है क्योंकि समय बदल चुका है….मैं मानती हूँ कि हर बच्चे को यदि घर से और बचपन से राष्ट्रवादी विचारधारा दी जाए तो ना कभी ऐसे भारत की बर्बादी के नारे लगेंगे और न ही ऐसी नारों को समर्थन मिलेगा और ना ही कोई भी कॉलेज यूनिवर्सिटी के प्रोफ़ेसर हमारे बच्चों को अपना शिकार बना पाएँगे….
इसलिए मेरा प्रयास रहता है कि मैं ज़्यादा से ज़्यादा युवाओं को राष्ट्रवादी विचारधारा सिखाऊँ और उन्हें जागरूक करूँ और इसके लिए मैं निरंतर जगह जगह जाकर अपनी स्पीच के ज़रिए राष्ट्रवादी विचार उनके समक्ष रख उन्हें जागरूक करने की कोशिश कर रही हूँ….
काजल हिंदुस्तानी-
Kajal Hindustani, a fearless lioness from Gujarat, who gave up her surname Shingala on social media and adopted a nationalistic approach by using Hindustani with her name. She did this to spread a message to unite Hindustanis. She is a nationalist by core and an activist who is working towards the unity among Hindus spreading awareness about Hindu culture and religions.
She is Advocate of Hindu human rights. She is young and dynamic. She is a famous political blogger who is followed by people of all ages. She uses social media to spread her message to Lakhs & thousands of her followers on her FaceBook And Twitter