कुंभ राशि

Aquarius


स्वभावः कुंभ राशि के लोग प्रेमी स्वभाव, प्रतिभाशाली, दूसरी स्त्रियों पर मोहित होने वाले, धनी और कुशल व्यवसायी सहित अच्छे योजनाकार होते हैं।

आद्याक्षर – गू गे गो सा सी सू से सौ दा

उपास्य मंत्र – ॐ ऐं क्लीं श्रीं ।

राशिस्वामी – शनि ।

शुभरंग – नीला ।

शुभरत्न – नीलम ।

राशिफल

समझदार, मित्रवत और बातचीत में प्रवीण, आपके पास एक अच्‍छा सेंस ऑफ ह्यूमर है। बेशक, कई बार आप जिद्दी और गुस्‍सैल हो जाते हैं। जहां तक परिवार का संबंध है, तो राशिफल २०१४ के अनुसार आपके लिए काफी खुशियों भरा वक्‍त है। आनंद और हंसी का वातावरण रहेगा। सेहत के लिहाज से भी सितारे आपके साथ रहेंगे। इस वर्ष आपको किसी प्रकार की बड़ी स्‍वास्‍थ्‍य समस्‍या नहीं होगी। इस वर्ष आपके लिए आपके जीवन में प्रेम बहेगा। कामदेव की आप पर नजर है। शादीशुदा लोगों के जीवन में भी खुशियां रहेंगी। आप अपने करियर की नयी ऊंचाइयों पर पहुंचेंगे। हालांकि, आपको कुछ अतिरिक्‍त परिश्रम करने की आवश्‍यकता होगी, हालांकि आपको उसका लाभ जरूर मिलेगा। आपकी कमाई अच्‍छी होगी ओर आय के नये स्रोत खुलेंगे। आपको अनपेक्षित मार्गों से धन की प्राप्ति होगी। और जब इस वर्ष आपके लिए सब कुछ अच्‍छा जा रहा है, तो फिर शिक्षा के लिहाज से कुछ गलत कैसे हो सकता है। यहां भी अच्‍छे परिणाम आपकी प्रतीक्षा कर रहे हैं।

——————————

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *