धनु राशि

Sagittarius

स्वभाव – इस राशि के लोग करुणामयी और दयालू होते हैं। इन्हें दूसरों पर अधिकार जताना काफी पसंद आता है।

आद्याक्षर – ये यो भा भी भू धा फा ढा भे

उपास्य मंत्र –  ॐ ह्रीं क्लीं सोः ।

राशिस्वामी – गुरु .

शुभरंग –  पीला

शुभरत्न – पुखराज.

राशिफल

सीधी बात कहने वाले, ईमानदार और खुले विचारों वाले होते हैं धनु राशि के जातक। आप हमेशा नयी चीजें सीखने को ललायित रहते हैं और आप काफी खुले विचारों वाले हैं। आइए देखते हैं कि इस वर्ष आपके जीवन में क्‍या घटित होने वाला है। जहां तक आपके परिवार का संबंध है, तो यह वर्ष आपके लिए लाजवाब होने वाला है। आवश्‍यकता के समय आपका परिवार आपके साथ होगा। आपके परिवार में मस्‍ती और हंसी का समय रहेगा। सेहत की बात करें, तो आपको कुछ चीजें पर‍ेशान कर सकती हैं। लेकिन 2014 राशीफल कहता है कि सही देखभाल और दवाओं के जरिये इन पर काबू पाया जा सकता है। लेकिन, प्रेम संबंधों को लेकर यह वर्ष आपके लिए सुखदायक नहीं है। आपका रिश्‍ता एक मुश्किल दौर से गुजरेगा और कुछ मामलों में बात ब्रेकअप तक पहुंच सकती है। हालांकि, अगर आप संयम और शांति से काम लें, तो आप इन परिस्थितियों से निपटने में कामयाब रहेंगे। जब आपके सितारे आपके साथ हों, तो आपको उसका पूरा लाभ उठाने की जरूरत होती है। आप अपने करियर में काफी अच्‍छा करेंगे और आपको प्रमोशन मिलने के पूरे संकेत हैं। केवल वर्ष के अंत में आपको कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। इस बात की पूरी सम्‍भावना है कि आपको अपनी पैतृक संपत्ति में हिस्‍सा मिलेगा। छात्रों के लिए यह वर्ष काफी सफलताएं लेकर आएगा। आपकी मेहनत रंग लाएगी। और यह भी सम्‍भव है कि शिक्षा के लिए आपको विदेश भी जाना पड़े।

———————