मकर राशि

Capricorn

स्वभाव – मकर राशि के लोग काफी गुणी और ज्ञानी होते हैं। ये सुंदर भी होते हैं। ये लोग धनी और कृतज्ञ होते हैं।

आद्याक्षर – भो जा जी खी खू खे खो गा गी

उपास्य मंत्र –  ॐ ऐं क्लीं श्रीं ।
राशिस्वामी – शनि ।

शुभरंग – नीला ।

शुभरत्न – नीलम ।

राशिफल

दृढ़ संकल्‍प, बुद्धिमान और अत्‍यधिक ध्‍यान केंद्रित करने वाले मकर राशि के जातक जन्‍मजात नेतृत्‍वकर्ता होते हैं। हालांकि कई बार आपका निराशावादी रवैया आपको पीछे धकेल सकता है। आइए देखते हैं कि सितारों की चाल आपके आने वाले साल का हाल कैसा बता रही है। अगर परिवार से शुरुआत की जाए, तो आपके लिए साल की शुरुआत जरा चुनौतीपूर्ण हो सकती है। परिवारजनों की सेहत को लेकर कुछ परेशानियां हो सकती हैं। हालांकि, वर्ष की दूसरी छमाही पहली छमाही से बेहतर रहने की उम्‍मीद है। 2014 भविष्यफल के अनुसार इस दौरान आपकी सेहत काफी अच्‍छी बनी रहेगी। मांसपेशियों में खिंचाव और जोड़ों में दर्द के अतिरिक्‍त आपको अपने स्‍वास्‍थ्‍य की अधिक चिंता करने की जरूरत नहीं है। सितारे बताते हैं कि इस वर्ष आपके पास प्‍यार के लिए बिलकुल की वक्‍त नहीं होगा। लेकिन, साल की दूसरी छमाही में कुछ होता नजर आ रहा है। ऐसा लग रहा है कि इस दौरान आपके जीवन में प्रेम का फूल खिल सकता है। आर्थ‍िक लिहाज से देखें यह हालात आपके लिए अस्थिर रहेंगे। अपना ध्‍यान केंद्रित रखें और धन को समझदारी से खर्च करें। करियर के हिसाब से देखा जाए, तो वक्‍त आपके लिए नयीनयी चुनौतियां लेकर आएगा, लेकिन ये चुनौतियां आपको मजबूत ही बनाएंगी। छात्रों के लिए यह वर्ष नाममात्र के नतीजे लेकर आएगा, इस बात का ध्‍यान रखें कि छोटीमोटी परेशानियां आपके पैरों की बेडि़यां न बन पाएं। दृढ़ता कामयाबी की चाभी होती है।

————————-