मिथुन राशि

Gemini

स्वभाव –  इस राशि के व्यक्ति सुखी और शांत होते हैं। मिथुन राशि अत्यंत कामुक होती है। इनके कई मित्र होते हैं और इनका स्वभाव प्रेमी होता है।

 

आद्याक्षर –  का की कू घ ङ छ के को हा.

उपास्य मंत्र –  ॐ क्लीं ऐं सोः ।

राशिस्वामी  – बुध ।
शुभरंगः – हरा ।

शुभरत्न – पाचू ।

राशिफल

वर्ष 2014 के राशिफल के मुताबिक मिथुन राशि वालों के लिए यह वर्ष काफी सकारात्‍मक रहने वाला है। मिथुन राशि का स्‍वामी बुध है। बुध के प्रभाव के कारण ऐसे लोगों की व्‍यापारिक समझ काफी अच्‍छी होती है। आप बुद्धिजीवी हैं और व्‍यापार पर आपकी अच्‍छी पकड़ है। आपके स्‍वभाव में द्वंद्व आपको एक ही समय पर दो बातें सोचने और करने पर विवश करता है। वर्ष 2014 का राशिफल इस बात का संकेत देता है कि आपके रिश्‍तों में सुधार होगा और घर में परम सुख और समृद्धि का वातावरण रहेगा। हालांकि, इस दौरान आपकी सेहत आपके लिए परेशानी का सबब बन सकती है। प्रेम संबंधों को लेकर जरा परेशानी रह सकती है। लेकिन, वर्ष का अंत आतेआते यहां भी काफी सुधार होगा। लेकिनभविष्यफल 2014 कहता है कि कुल मिलाकर प्रेम संबंधों के लिहाज से यह वर्ष बहुत अधिक फलदायी होने की संभावना नहीं है। आपको निराश होने की उम्‍मीद नहीं है क्‍योंकि करियर के लिहाज से इस वर्ष आपको काफी सफलताएं मिलेंगी। आपकी प्रोफेशनल लाइफ काफी तेजी से आगे बढ़ेगी। राशिफल 2014 वाणिज्‍यिक दृष्टि से आपके लिए सामान्‍य रहने वाला है। बड़े निवेश करने से बचें और अगर करना ही तो जरा अतिरिक्‍त सावधानी बरतें।

——————————–