सिंह राशि

Leo


स्वभाव – इस राशि के लोग साहसी, धैर्यवान, उदार, माता के भक्त, विजयी और गुणवान होते हैं। ये लोग सामान्यतः श्यामवर्ण के होते हैं।

आद्याक्षर – मा मी मू मे मो टा टी टू टे ।

उपास्य मंत्र – ॐ ह्रीं श्रीं सोः ।

राशिस्वामी –  सूर्य ।

शुभरंग – सोनेरी, लाल ।

शुभरत्न – माणिक ।
राशिफल

अधिकार जमाने वाले और हावी करने वाले, सिंह राशि वालों का स्‍वभाव ऐसा ही होता है। सिंह राशि वाले चित्ताकर्षक स्‍वभाव के होते हैं। आप हमेशा आकर्षण के केंद्र में रहना चाहते हैं इसलिए कला और मनोरंजन का क्षेत्र आपको अधिक आकर्षित करता है। राशीफल 2014 के मुताबिक़ यह वर्ष आपके लिए मिलाजुला रहने वाला है। बच्‍चों की सेहत के लिहाज से साल की शुरुआत आपके लिए काफी परेशानी भरा रह सकता है। हालांकि, सही सावधानियां बरतकर इनसे बचा जा सकता है। संयम बरतने से यह मुश्किल वक्‍त जल्‍द ही बीत जाएगा और समृद्धि आपके घर में लौट आएगी। सेहत के लिहाज से आपके लिए यह वर्ष काफी अच्‍छा रहने वाला है। सेहत को लेकर छोटीमोटी परेशानियां आती रहेंगी, लेकिन इनसे घबराने की जरूरत नहीं है। प्रेम और संबंधों को लेकर यह वर्ष आपके लिए काफी अच्‍छा रहने वाला है। प्रेम की बयार बह रही है, तो इसका पूरा लाभ उठायें। हालांकि, शादीशुदा लोगों के लिए वक्‍त काफी चुनौतीपूर्ण रहने वाला है। अपने करियर को लेकर बड़े लक्ष्‍य बनाएं। यहां आपको काफी अच्‍छी खबर मिलने की उम्‍मीद है क्‍योंकि आपको अपनी मेहनत का सही परिणाम जरूर मिलेगा। आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार होगा। शेयर बाजार में आपको काफी फायदा होगा, भले ही बाजार की स्थिति आशाजनक न हो। छात्रों के लिए 2014 काफी खुशियां लेकर आएगा।

———————————